हरिद्वार : कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद गंगाजल लेने पहुंच रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

By: Ankur Thu, 29 July 2021 3:38:52

हरिद्वार : कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद गंगाजल लेने पहुंच रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन तय की गई हैं और उसी अनुसार नियमों की पालना करवाई जा रही हैं। एहतियात बरतते हुए कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं लेकिन लोग अभी भी गंगाजल लेने लगातार हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी प्रशासन द्वारा सैकड़ों लोगों को वापस लौटाया गया है। इन यात्रियों को जीआरपी ने शटल बसों व वापसी की ट्रेनों से टिकट कराने के बाद वापस भेजा। देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले यात्रियों की स्थानीय आईडी देखकर स्टेशन परिसर से बाहर जाने दिया जा रहा है। एएसपी जीआरपी मनोज कात्याल ने बताया कि स्टेशन के सभी निकास द्वारों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर तैनात की गई पुलिस टीमें यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर भेज रही हैं। जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं है। उनकी जांच भी करवाई जा रही है। वहीं जो यात्री जांच करवाने के इनकार कर रहे हैं। उनकों वापस भेजा जा रहा है। कांवड़ियों की पहचान ग्रुप के माध्यम से कराई जा रही है। कांवड़ लेने के लिए युवा ग्रुपों में आते हैं, ऐसे में जिस भी ग्रुप में चार से पांच युवा दिख रहे हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# गुरुग्राम : 200 करोड़ के फर्जीवाड़े में ED ने किया एंबिएंस मॉल के मालिक को गिरफ्तार

# टॉयलेट सीट में इस तरह फंसा बच्ची का सिर कि बुलानी पड़ गई फायर ब्रिगेड

# अनोखा गांव जहां नहीं हैं परिवहन के लिए कोई सड़क, नांव की मदद से करते हैं सफर

# पश्चिम बंगाल: तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए ममता सरकार ने 15 अगस्त तक बढ़ाया कोरोना नाइट कर्फ्यू; इमरजेंसी सर्विसेज को छूट

# इस शख्स का हाथ सच में हैं हथौड़ा, किया ऐसा काम कि बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com